logo

तहसील विधिक सेवा समिति मनावर द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन, 31 यूनिट रक्तदान

तहसील विधिक सेवा समिति मनावर द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन

मनावर- मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश अनुसार पूरे मध्य प्रदेश में आज रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धार के तत्वाधान में तहसील विधिक सेवा समिति मनावर द्वारा मनावर न्यायालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया तहसील विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश भूपेंद्र कुमार नकवाल एवं द्वितीय जिला सत्र न्यायाधीश अमित कुमार भूरिया, सिविल जज प्रथम वर्ग नरेंद्र कुमार भंडारी, सिविल जज प्रथम वर्ग सुश्री रूही आजाजमेव, की उपस्थिति में रक्तदान शिविर प्रारंभ हुआ प्रथम जिला सत्र न्यायाधीश भूपेंद्र कुमार नकवाल द्वारा बताया गया आज आयोजित रक्तदान शिविर में स्वयं भूपेंद्र कुमार नकवाल तथा उनकी पत्नी श्रीमती बिंदिया नकवाल द्वारा रक्तदान किया गया ऐसा कहा गया है रक्तदान महादान है और रक्तदान करने से जरूरतमंद व्यक्ति को रक्त देकर उसकी जान बचाई जा सकती है उद्देश्य को लेकर प्रतिवर्ष मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पूरे मध्य प्रदेश में रक्तदान कराया जाता है खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय कुमार मुवेल द्वारा बताया गया कि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की शारीरिक कमजोरी नहीं आती है तथा कुछ ही दिनो में दिए गए रक्त के बराबर रक्त शरीर में फिर से बन जाता है इस अवसर पर लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं रक्तदान शिविर में भी मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश प्रथम सत्र जिला न्यायाधीश भूपेंद्र कुमार नकवाल एवं खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय कुमार मुवेल द्वारा दिया गया इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता श्री रमेश चंद्र अगल्चा तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष युसूफ खान,, मनोज कुमार जोशी अमित चोयल, दिनेश मारू, शहजाद खान, प्रिंस मंडलोई, योगेश तोमर, विशाल परिहार ,अमित शर्मा, कमलेश उदासी ,समीर खान आदि अधिवक्ताओं ने रक्तदान किया , सिविल अस्पताल मनावर के डॉक्टर मयंक खोड़े लैब टेक्नीशियन हुकुम रावत, जयराज मुकाती, भारत सिंह चौहान एवं नर्सिंग ऑफिसर राधा चौहान आदि के द्वारा रक्तदान शिविर में अपनी सेवाएं दी गई । सिविर समाप्ति तक 31 यूनिट रक्त एकत्रित हुए। ज्ञात रहे गत वर्ष इस संस्था द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर में 30 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया था जानकारी स्वास्थ्य विभाग के खंड विस्तार प्रशिक्षक एच सी पाचुरेकर द्वारा दी गई

85
1571 views